देहरादून में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत रहेगा रूट डायवर्ट, यहां रहेगा जीरो जोन…

आप देहरादून में रहते है तो दूनवासियों के लिए एक जरूरी खबर है।  कल देहरादून में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत रूट डायवर्ट रहेगा।  यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यहां आने वाले विक्रमों और बसों के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। इसके अलावा कई जगह बैरिकेडिंग लगाकर भी चेकिंग की जाएगी।

ये रहेगी व्यवस्था

– परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा यहां से कांवेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिनी और वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नं. 01) से प्रवेश करेंगे।

ये है पार्किंग व्यवस्था

– वीआईपी-अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
– गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड व प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज-आईआरडीटीए ऑडिटोरियम में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट नं. 04 व 05) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
– धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
– सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क होंगे।
– राजपुर रोड से दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

यहां रहेंगे बैरियर और इनर प्वाइंट

बताया जा रहा है कि ईसी रोड सर्वे चौक,  मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक , दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा पर आउटर प्वाइंट रहेगा। वहीं रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैंसडौन चौक, कॉन्वेंट तिराहा पर इनर प्वाइंट रहेगा।

विक्रमों के लिए डायवर्ट प्लान

– 02 नंबर रूट (रायपुर) के विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
– 03 नंबर रूट (धर्मपुर) के विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
– 05 नंबर रूट (आईएसबीटी), 08 नंबर रूट (कांवली) के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
– प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
– राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिये यह रहेगी व्यवस्था

– आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
– रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर की ओर वापस भेजी जाएंगी।
– रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर भेजी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…