‘हर घर नल-हर घर जल’ योजना से वंचित हैं भोपालपानी, बड़ासी ग्रांट, सोडा-सरोली के ग्रामीण
देहरादून। रायपुर थानो मार्ग पर ग्राम सभा भोपालपानी, बड़ासी ग्रांट, सोडा-सरोली के ग्रामीण आज भी सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल- हर घर जल’की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हैं। गत दिवस ग्राम पंचायत भवन भोपाल पानी में आयोजित चौपाल में ग्राम प्रधान सोलंकी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख रायपुर, जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर के सामने ‘हर घर नल हर घर जल’ योजना का लाभ दिए जाने की बात रखी।
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने लगभग 1 वर्ष पूर्व “रु० 1/- में पानी का कनेक्शन” योजना के अंतर्गत विधिवत आवेदन किया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है। उधर सरकारी हुक्मरान अब ग्रामीणों को 1785 रुपए अंशदान के रूप में जमा किये जाने के बाद इस योजना का लाभ दिए जाने की बात कर रहे हैं, जिसका चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पोषित इस योजना का लक्ष्य आमजन को पीने का पानी उपलब्ध कराना है। इस बात को मद्देजर रखते हुए सूबे के तत्कालीन मुख्यमंत्रीनं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस योजना को राज्य में लागू किया था। बहरहाल भोपालपानी के ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन की बाट जोह रहे हैं। चौपाल में दयाल सिंह बर्त्वाल, वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल, पूर्ण सिंह सोलंकी, दलीप सेमवाल, अमित तमटा, दिनेश चंद्र भट्ट आदि ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।