राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से जुड़ा बड़ा अपडेट, बीट अधिकारी को किया निलंबित…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मामला ऋषिकेश के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक वन दारोगा को मुख्यालय अटैच किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में पेड़ कटान के मामले (illegal felling of tree case) में एक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि चंदन के 9 पेड़ काटने के मामले में वन्य जीव प्रतिपालक चीला प्रशांत हिंदवान जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर पार्क निदेशक डा. संकेत बडोला ने बीट अधिकारी वन आरक्षी जगदीश सिंह को लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबित किया है।

बताया जा रहा है कि  वन दारोगा हरपाल सिंह गुसाईं को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी पाते हुए वन्य जीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर रिजर्व मुख्यालय से अटैच किया गया है। क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाने का मामला सामने आया था। यहां कई पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया। सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर मिले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…