इंडिया vs साउथ अफ्रीका वन डे सीरीज आज से, जानिए क्या बोले Captain शिखर धवन…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज (गुरुवार) दोपहर 1.30 बजे से दक्षिण अफ्रीका के साथ वन डे क्रिकेट सीरीज खेलेगी। भारत की बी टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है।

इस टीम में वे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, जो टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में दो नए खिलाड़ी रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को एंट्री मिली है। वन डे सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीम बहुत अच्छी है क्योंकि इस टीम के साथ हम पहले भी वेस्ट इंडीज और जिम्बाव्वे के खिलाफ खेल चुके हैं। काफी प्लेयर वही हैं, एक दो नए खिलाड़ी हैं। वे एनर्जी से भरे हैं और अच्छा करते आ रहे हैं। हम कॉन्फिडेंट हैं कि वर्तमान सीरीज में अच्छा करेंगे।

शिखर धवन ने अपने भविष्य के बारे में कहा, वह 36 साल की उम्र में फिट रहना चाहते हैं और भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं कि मेरा एक सुंदर करियर रहा है। मैं वास्तव में आभारी हूं। जब भी संभव हो मैं अपने ज्ञान को युवाओं तक पहुंचाता हूं। अब मुझ पर नई जिम्मेदारी है लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर देखता हूं और मैं इसका लुत्फ उठाता हूं। उन्होंने आगे कहा, मेरा लक्ष्य वर्तमान में 2023 वर्ल्ड कप है। मैं बस खुद को फिट रखना चाहता हूं और मैदान में बने रहने के लिए अच्छी मानसिक स्थिति में रहना चाहता हूं।

जानिए शिखर धवन का शानदार करियर

अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम से लोकप्रिय शिखर धवन का करियर शानदार रहा है। उन्होंने 34 टेस्ट में 2315, 158 वनडे में 6647 और 68 टी 20 में 1759 रन बनाए हैं। धवन श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं और गुरुवार से यहां शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर जिम्मेदारी संभालेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…