Breaking: चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल को लेकर बड़ा अपडेट, यहां मिली लोकेशन…
Uttarakhand News: चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आखिरकार एसडीएम का 44 घंटे बाद पता चल गया है। उन्होंने डीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी। कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते चले गए थे। वह जल्द वापस लौट आएंगे। बताया जा रहा है कि वह शिमला में हैं। उनके मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चम्पावत एसडीएम अनिल चन्याल शनिवार शाम एकाएक गायब हो गए थे। इसकी जानकारी सोमवार को डीएम की बैठक में तब मिली जब वे चम्याल नहीं पहुंचे। रविवार 11 सितंबर को डिप्टेश्वर मंदिर के पास किराना की दुकान पर सामान लेने के आए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चला था। दोपहर दो बजे उनकी अंतिम लोकेशन चंपावत में मिली थी। पुलिस की चार टीमें उनकी तलाश में जुटी थी।
बताया जा रहा है कि काफी तलाशने के बाद भी पुलिस टीम को लापता एसडीएम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह एसडीएम ने खुद डीएम, एसपी को फोन कर शिमला में होने की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि स्वास्थ्यगत कारणों से चन्याल शिमला चले गए थे। बुधवार से वह फिर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।