Big Breaking: भर्ती विवादों को लेकर देहरादून में सड़क पर उतरे सैकड़ों युवा, की ये मांग…

देहरादून: उत्तराखंड में UKSSSC सहित हुई भर्तियां सुर्खियों में है। भर्तियों में लगातार बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं। जिसने देश- प्रदेश की राजनीति गरमा दी है। तो वहीं अब मामले में खुद को ठगा महसूस कर रहे युवाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश में रोज़गार के लिए नौजवानों के पलायन की चुनौती के बीच राज्य में एक बार फिर सरकारी नौकरियों में भर्ती के कथित घोटाले की जांच चल रही है तो वहीं देहरादून की सड़कों पर जुटे सैकड़ों युवा मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।

बता दें कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली (Recruitment controversy in Uttarakhand) को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के आह्वान पर उत्तरकाशी जिले की रंवाई घाटी, यमुना घाटी क्षेत्र सहित कई जगह से आज बड़ी संख्या में बेरोजगार एवं सामाजिक संगठन देहरादून परेड ग्राउंड में पहुंचे है। भर्ती धांधली के खिलाफ युवा सड़कों पर उतरे हैं, सैकड़ों बेरोजगार युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सचिवालय कूच कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है। इस दौरान युवा सरकार और आयोग के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे है।

बताया जा रहा है कि बेरोजगारों का कहना है कि राज्य गठन से अब तक हुई तमाम परीक्षाओं की सीबीआई से जांच (CBI probe into rigging in examinations) कराई जाए। युवाओं की मांग है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला और विधानसभा बैक डोर से मनमानी नियुक्तियों में जो धांधली हुई है, और उनमें जो रिश्तेदार लगाए गए हैं, उन सभी की सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…