PM किसान सम्मान निधि योजना का ले रहें हैं लाभ तो, इसी हफ्ते निपटा लें ये काम…
देहरादून। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगले माह किसान सम्मान निधि की किश्त जारी होने वाली है जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को 2 हजार रुपये मिलेंगे। दो हजार रुपये की इस किश्त को पाने के लिए किसानों को एक जरूरी काम तय समय सीमा से पहले पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर ये 2000 रुपये भी नही मिलेंगे।
दरअसल, पीएम किसान निधि की किस्त हासिल करने के लिए अब केवाईसी करवाना आवश्यक हो गया है। ई-केवाईसी करवाने के लिए अब पाँच से छह दिन का वक्त बचा है। 31 जुलाई 2022 को eKYC (ईकेवाईसी) की आखिरी तारीख है। इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें आखिरी तारीख से पहले ईकेवाईसी करवाना आवश्यक है, नहीं तो उन्हें 2000 रुपये का लाभ नहीं मिलेगा।
बता दें कि सरकार ने सभी पंजीकृत किसानों के लिए अपनी eKYC पूरा करना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले केंद्र सरकार सभी किसानों के लिए ईकेवाईसी की आखिरी तारीख कई बार बढ़ा भी चुकी है। लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि पीएम किसान पोर्टल पर ओटीपी आधारित ईकेवाईसी उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त आने वाली है। यदि आप eKYC पूरा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in (https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx) पर जाएं।
- दाहिनी ओर ‘Farmers Corner’ ऑप्शन पर जाकर ‘eKYC’ पर क्लिक करें।
- ‘OTP आधारित eKYC विकल्प पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- ‘Search’ पर क्लिक करें।
- आधार से जुड़ा मोबाइल फ़ीड करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
- अब ओटीपी दर्ज करें।
- सभी डीटेल्स के Verification के बाद ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी।