अर्थजगत: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पहुंचा भारतीय रुपया

न्यूज डेस्क। भारत बीते कुछ महीनों से आर्थिक स्तर पर फिछड़ता नजर आ रहा है। दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपए के घटते दाम इसी ओर संकेत कर रहे हैं। भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.05 पर आ गया है। सोमवार को रुपया 79.97 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी डॉलर अब तक भारतीय रुपये के मुकाबले 7.5% बढ़ा है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को एक सप्ताह के निचले स्तर पर फिसलकर 107.338 पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स में उछाल आने से यह 109.2 हो गया था।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि डॉलर कभी इतना महंगा नहीं था, इसे बाज़ार की भाषा में कहा जा रहा हैं कि रुपया रिकॉर्ड निम्म्न स्तर पर पहुंच गया है। मुद्रा का दाम रोज घटता-बढ़ता रहता है। डॉलर की मजबूती के चलते इसकी जरूरत बढ़ती चली गई। इसकी तुलना में बाक़ी दुनिया में हमारे सामान या सर्विस की मांग नहीं बढ़ी, इसी कारण डॉलर महंगा होता चला गया।

आप पर ऐसे पड़ेगा असर

डॉलर की मजबूती से रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। इनके महंगा होने से आपके किचन का बजट बिगड़ सकता है। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई, यात्रा, दलहन, खाद्य तेल, कच्चा तेल, कंप्यूटर, लैपटॉप, सोना, दवा, रसायन, उर्वरक और भारी मशीन जिनका आयात किया जाता है, वह महंगे हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…