हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर की जाएगी पुष्प वर्षा, सीएम धामी ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। राज्य में कावड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया जाएगा। कोरोना काल के दो साल बाद कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। इसलिए 14 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस बार कावड़ यात्रा में चार करोड़ से ज्यादा कावड़ियों के आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखकर शासन प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री धाम ने शुक्रवार को सीसीआर भवन के सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से कावड़ तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। साथ ही उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय के साथ यात्रा तैयारियां पूरी करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस साल 4 करोड़ से ज्यादा कावड़ियों के आने की संभावना है। इसलिए इस बार यात्रियों के शुरुआती दलों का हेलीकॉप्टर से वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। पत्रकारों के साथ बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि कावड़ यात्रा देव भूमि के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।