मसूरी : वीकेंड पर उमड़े पर्यटक गेस्ट हाउस हुए हाउसफुल, 95% रही ऑक्युपेंसी
अभिज्ञान समाचार / मसूरी।
प्रदेश में शनिवार को मसूरी समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थल गुलजार रहे। शनिवार शाम तक मसूरी के होटल व गेस्ट हाउस में अपेक्षा 95% ऑक्युपेंसी रही। मसूरी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के कारण लगभग सभी रास्तों और बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।खासकर मसूरी देहरादून हाईवे पर पूरे दिन यातायात पर भारी दबाव रहा।
क्रिकिंग से लाइब्रेरी चौक और लाइब्रेरी चौक से जीरो पॉइंट केएमपी रोड पर लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जाम के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। लाइब्रेरी चौक से गढ़वाल टैरेस होते हुए कुलड़ी बाजार की पिक्चर पैलेस चौक तक वाहनों का इतना अत्यधिक दबाव था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। मसूरी के अलावा शनिवार को कैंपटी फॉल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, भट्टा फॉल, गनहिल, मसूरी झील, धनोल्टी, बुरांसखंडा दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहे। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि गेस्ट हाउस और होटल में 90 से 95% तक ऑक्युपेंसी रही अभी भी पर्यटक आ ही रहे हैं।