बर्फ गिरने के कारण रोकी गई हेमकुंड साहिब यात्रा, हेमकुंड साहिब में गिरी 1 से 2 फीट बर्फ
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा जारी है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जारी है। अब तक श्री हेमकुंड साहिब में 88 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जिसका तीर्थ यात्रियों ने जमकर लुत्फ उठाया। बीती शाम खराब मौसम के चलते गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से गोविंदघाट और घांघरिया लौटने की अपील की।
हेमकुंड साहिब में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते हेमकुंड साहिब में 1 से 2 फीट बर्फ गिर गई है। और रास्ते में अभी भी लगातार बारिश हो रही है।जिस कारण प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को गोविंदघाट व घांघरिया में ही रोक दिया गया है। अन्य श्रद्धालु जो कि ऋषिकेश, नगरासू, श्रीनगर गुरुद्वारे में रुके हुए हैं, उन सभी से अनुरोध किया गया है कि कृपया मौसम साफ होने तक हेमकुंड साहिब की ओर यात्रा ना करें। अभी जहां है वहीं पर बने रहे।