राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में एकेडमिक, पर्यावरणीय एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
नरेंद्र नगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में एकेडमिक, पर्यावरणीय एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने प्रात 9 बजे प्रातः ध्वजारोहण किया। उपस्थितजनों के समक्ष कॉलेज समारोहक द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड के संदेश का वाचन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज परिवार द्वारा एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारों से रैली में हर्ष और उमंग का वातावरण बना रहा। कॉलेज परिसर में रैली के समापन के पश्चात भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा कि देश और समाज में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर हमें विकसित भारत की ओर अग्रसर होना है। छात्रों में दिशा एवं दीपिका ने भाषण देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया वहीं छात्र छात्रा सुनीता थापा ने आयो रे शुभ दिन ,आयो रे …देश मेरा रंगीला ,जय हो ….देशभक्ति गानों पर सुंदर नृत्य किया।
इस अवसर पर डॉ राजपाल रावत, डॉ विक्रम सिंह बर्तवाल, डॉ विजय प्रकाश भट्ट ,प्रधान सहायक शूरवीर दास ने अपने विचार प्रकट करते हुए वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की गाथाओं को याद करते हुए विकसित भारत का संकल्प लिया। इसके अलावा कालेज परिसर में सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ आराधना सक्सेना के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रमों का संपादन किया गया।
इस दौरान कॉलेज के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल की शिक्षिका डॉ सपना कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही।इसके साथ ही 78 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का समापन हो गया