54480 अभ्यर्थियों ने नहीं दी पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा
हरिद्वार: उत्तराखंड में बेरोजगारों के धरने और आक्रोश बाद आज हुई पटवारी भर्ती में अधिकाँश युवा शामिल ही नहीं हो पाए. आयोग के अनुसार आज रविवार 12 फरवरी को दोबारा हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। आंकड़ों के मुताबिक़ 1582210 अभ्यर्थियों में से 54480 अभ्यर्थी पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीँ 13 जिलों में बनाये गए 598 परीक्षा केन्द्रों में 103730 अभ्यर्थियों ने ही पटवारी भर्ती परीक्षा दी.
बहरहाल अनुपस्थित अभ्यर्थियों का आंकड़ा चौंकाने वाला है. चर्चा यह भी है कि आंदोलन की वजह से देहरादून में मौजूद कई अभ्यर्थी दूर दराज के परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। हालांकि, उनके लिए बसों के इंतजाम का दावा सरकार ने किया था। दूसरी ओर, बेरोजगार संघ के आन्दोलन में गिरफ्तार हुए 6 युवाओं ने जमानत होने के बाद भी पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं दी। उन्होंने शनिवार को बेल बांड भरने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि बेरोजगार संघ पटवारी भर्ती को स्थगित करने की मांग पर अड़ा हुआ था। लोक सेवा आयोग भी पूर्व में पटवारी भर्ती पेपर लीक के नकलचियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुका है।