अब तक केदारनाथ यात्रा के दौरान 42 यात्री तोड़ चुके हैं दम, 39 हजार श्रद्धालुओं का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक 42 यात्रियों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने इस पर बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु आ रहे श्रद्धालुओं में से अगर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार दिया जा रहा है।
इसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है। डॉक्टरों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का लगातार परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 मई 2022 को 1,619 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस परीक्षण में 432 महिलाएं और 1187 पुरुष शामिल हैं। ओपीडी के द्वारा अब तक कुल 38,706 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।