सैनिक धाम की नींव रखने के लिए देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने और सैन्यधाम निर्माण के लिए नींव रखने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।वहीं इसके बाद राजनाथ सिंह समेत सीएम और तमाम मंत्रीदेहरादून के गुनियाल गांव के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े 👉 कल (गुरूवार) को दून में राहुल गांधी की रैली व जनसभा, डायवर्ट रहेगा दून का ट्रैफिक, देख लें ट्रैफिक प्लान..

बता दें कि पुरकुल में ही पांचवा धाम सैन्य धाम बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास राजनाथ सिंह करेंगे। साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का भी आज समापन है।बता दें कि आज राजनाथ सिंह देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे विशाल सैन्य धाम की नांव रखेंगे और इस सैन्यधाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.