शेयर मार्केट धड़ाम: 3 फीसद की गिरावट के साथ 1747 अंक पर हुआ बंद
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोमवार को शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार सुबह खुलते ही धड़ाम हो गया। बीएससी का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 56,720.32 अंक पर खुला था, जो पिछले 58,152.92 अंक के बंद से बहुत ज्यादा कम था। यह 1747.08 अंक या 3.00 फीसदी की गिरावट के साथ 56,405.84 अंक पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने पर सेंसेक्स की 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सिर्फ टीसीएस इकलौता ऐसा शेयर था, जो हरे रंग पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, दोपहर में सन फार्मा ने भी हरे रंग में जगह बनाई थी लेकिन वह ज्यादा समय के लिए इसे बरकरार नहीं रख पाया। अंत में टीसीएस 1.05 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 5.49 फीसदी टूटे। वहीं, निफ्टी सुबह 17,076.15 अंक पर खुला था, जिसके बाद यह दिन के 16,809.65 अंक के सबसे निचले स्तर पर भी दर्ज किया गया। यह सबसे ऊपर सिर्फ 17,099.50 अंक तक ही गया था। अंत में 531.95 अंक या 3.06 फीसदी की गिवारट के साथ निफ्टी 16,842.80 पर बंद हुआ है।