लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 84 ट्रेनी आईएएस अफसर कोविड पॉज़िटिव
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) में कोरोना का बम फूटा है। यहां एक साथ 84 ट्रेनी आईएएस अफसर व एक अन्य को कोविड पॉज़िटिव पाया गया। इससे प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया है। बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव पाए गए ट्रेनी IAS अफसरों को फिलहाल 7 दिनों के लिए आईसोलेट कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी अकादमी परिसर में आए थे जिसमें से 442 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और कर्मचारियों का देहरादून रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर RTPCR टेस्ट किया गया। वहीं, करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में RT PCR टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम आई। इसमें 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।