राज्य में सुधरेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी, एक नवंबर को दून में पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कतें आम है। अक्सर इंटरनेट से जुड़ी कोई ना कोई समस्या ग्राहकों को झेलनी पड़ती है। लेकिन अब उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट एक्सचेंज खुलने जा रहे हैं। इससे न सिर्फ शहरी क्षेत्रों बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी दूर-दराज के गांव तक इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी।
उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इस बार प्रदेश को इंटरनेट एक्सचेंज का तोहफा दिलवाया है। लंबे समय से उनके द्वारा यह प्रयास किए जा रहे थे कि उत्तराखंड में खुद का एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हो। ताकि प्रदेश में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से निजात मिल सके। सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। बता दें कि बलूनी ने उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज खोलने का प्रस्ताव कुछ ही दिन पूर्व केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री के समक्ष रखा था। बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर 1 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। उत्तराखंड के सभी जनपदों में ऐसे ही एक्सचेंज खोले जाएंगे। कोविड-19 के संक्रमण के बाद से सभी शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन क्लासेस और कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रही हैं लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी ना होने के कारण इन सभी कार्यों में अक्सर बाधाएं उत्पन्न होती हैं, जो कि इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होने के बाद दूर हो सकेंगी।