राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को सीएम ने दिया भरोसा, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों पर सहमति के संकेत

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

वेतन विसंगति सहित कई मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को विभिन्न मांगों से अवगत कराया। सीएम ने परिषद की मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि विभिन्न संगठनों को मिलाकर गठित साझा मंच उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने समस्याओं को लेकर 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष अरूण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने आज शनिवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी से भेंट की। उन्होंने 27 अगस्त 2018 को परिषद के साथ हुई बैठक की जारी की गई कार्यवृत्ति में उल्लिखित बिन्दुओं के संबंध में सीएम को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि परिषद के 11 सूत्रीय मांगपत्र पर सर्वसहमति से कार्यवाही के लिए विभिन्न निर्देश दिये गये थे। इसमें कार्मिकों को एसीपी 10, 16 एवं 26 वर्ष की सेवा अवधि पर पदोन्नति वेतनमान पर शासन के वित्त विभाग, समस्त प्रशासकीय विभाग एवं निदेशक वित्त की ओर से अपेक्षित कार्यवाही की जानी थी, जो अभी तक लंबित है। बैठक में विभिन्न बिंदुओं एसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत वेतनमान दिया जाना, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष लम्बित पदोन्नति किया जाना, विभागीय कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों पर कार्यवाही के लिए विभागीय सचिव की अध्यक्षता में परिषद व विभागीय संगठन के साथ बैठकों का आयोजन कर प्रकरणों का निस्तारण करने आदि पर चर्चा की गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में प्रान्तीय अध्यक्ष अरूण पाण्डे व प्रान्तीय महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आन्दोलन तथा 26 अक्टूबर, 2021 से प्रस्तावित हड़ताल के बारे में अवगत कराया। साथ ही समिति के 18 सूत्रीय मांग पत्र पर समिति के संयोजक मंडल से सीएम की अध्यक्षता में शीघ्र त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने की मांग रखी। ताकि आन्दोलन से उत्पन्न गतिरोध समाप्त किया जा सके। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जायेगी। वार्ता में परिषद के मांगपत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। मुख्य सचिव डा0 एसएस संधू व प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आनन्द वर्द्धन ने परिषद की मांगों के निस्तातरण पर कार्यवाही का भरोसा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…