राजेश जुवांठा बोले, टिकट न मिला तो लड़ूँगा निर्दलीय
अभिज्ञान समाचार/पुरोला। पुरोला विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव में घमासान देखने को मिल सकता है। भारतीय जनता पार्टी में ही कई ऐसे निवर्तमान विधायक हैं जो दावेदारी को लेकर ताल ठोक चुके हैं। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने आज पत्रकारों के कई तीखे सवालों का स्पष्ट जवाब देते हुए साफ कर दिया कि पार्टी उन्हें अवश्य टिकट देगी। ऐसा न होने पर वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं।
पुरोला में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक राजेश जुवांठा ने कहा कि उन्होंने दो सप्ताह तक गांव-गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों और भाजपा कार्यकत्र्ताओं से चुनाव लड़ने को लेकर रायसुमारी की है। सभी ने हर हाल में चुनाव लड़ने के लिए कहा है। इस लिए अगर टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। राजेश जुवांठा ने कहा कि उनके विधायकी कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं। इस लिए भाजपा से टिकट के वह प्रबल दावेदार हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें टिकट मिलेगा। गौरतलब है कि पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय बरफियालाल जुवांठा के पुत्र राजेश जुवांठा 2007 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर 2012 तक पुरोला क्षेत्र के विधायक रहे। राजेश जुवांठा ने 2017 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर पार्टी का साथ छोड़ा तथा भाजपा में शामिल हुए। अब भाजपा से टिकट के दावेदार हैं। बताते चलें कि पुरोला सीट पर भाजपा की ओर से निर्वतमान विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व विधायक राजेश जुवांठा व दुर्गेश्वर लाल शामिल हैं। इस दौरान अर्जुन चौहान, अमेंद्र सिंह, अमीन सिंह,नवीन नेगी, संजय पंवार, मनोज, विनोद कुमार, प्रताप रावत आदि मौजूद थे।