मकर सक्रांति पर गंगा स्नान के लिए हर की पैड़ी नहीं जा पाएंगे श्रद्धालु, कोरोना के बढ़ते मामले देख जिला प्रशासन ने लगाई रोक
अभिज्ञान समाचार/ हरिद्वार। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो चला है, जिसके चलते प्रशासन ने इस वर्ष आगामी 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए हरकी पैडी जाने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद हरिद्वार में 16 जनवरी तक सभी सार्वजनिक गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं। इसके मद्देनजर मकर सक्रांति का स्नान भी प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉 कोरोना हुआ विस्फोटक: आज आए ताबड़तोड़ 2127 नए केस, राजधानी 900 पार