मंगलवार को उत्तराखंड में आए कोरोना के 21 नए मामले
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के दिन उत्तराखंड में कोरोना के मामले एकाएक बढ़ गए। जहां कुछ दिनों पहले तक छिटपुट मामले सामने आ रहे थे वही मंगलवार को कोरोना के कुल 21 नए मामले सामने आए। इनमें से सबसे ज्यादा 10 मामले अल्मोड़ा से हैं। जबकि पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में एक रोगी की मौत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है। कई राज्य इस महामारी से काफी हद तक जंग जीत चुके हैं और बाकी राज्य टीकाकरण को पूर्ण कर इस कतार में शामिल होने के लिए प्रयासों में जुटे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह तीसरी लहर के आने की उम्मीद जताई जा रही थी वह हालांकि कमजोर पड़ी है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। कोरोना के मामले कम आने से लोग पहले की तरह कोविड नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं, जो सबसे ज्यादा चिंतित करने वाला है। मंगलवार को उत्तराखंड में 21 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 343966 हो गई है। वहीं कोरोना के 330263 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आज उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों से 8 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए।
मंगलवार को जनपदों में आए मामले
- अल्मोड़ा – 10
- चमोली – 1
- चंपावत – 1
- देहरादून 5
- हरिद्वार – 2
- नैनीताल – 1
- पौड़ी – 1