बैठक : देहरादून में खेल महाकुंभ 2021 के आयोजन को युवा कल्याण, शिक्षा व खेल विभाग ने की चर्चा
- कोविड 19 गाइड्लाइन के अंतर्गत होंगे न्याय पंचायत, विकासखंड व जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
- खेल महाकुंभ के प्रचार प्रसार तथा विभागों को जारी एसओपी को लेकर हुई चर्चा
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
कोरोना काल में खेलों के विभिन्न आयोजन न हो पाने से प्रदेश के खिलाड़ियों का हुनर नहीं निखर पाया। इसी के मद्देनजर युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल महाकुंभ 2021 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। खेल महाकुंभ 2021 के आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किए जाने को लेकर देहरादून मे ‘जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड 19 गाइड्लाइन के अंतर्गत न्याय पंचायत, विकासखंड व जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा की गई।
शुक्रवार को सर्वे चौक स्थित विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन कोविड गाइड्लाइन को ध्यान में रखते हुए कराए जाएंगे। उन्होंने विभागों को खेलों के आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। उन्होंने नगर निगम/नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग व खेल विभाग को भी खेलों के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया। बैठक में समिति के सहसंयोजक व जिला युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती ने अवगत कराया कि इस बार खेल महाकुंभ का आयोजन कराए जाने को लेकर अपर सचिव स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस बार भी न्याय पंचायत, ब्लॉक तथा जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर से खेलों के आयोजन संबंधी एसओपी जारी की गई है जिसे अमल में लाया जाएगा। विभागों को जारी की गई अलग अलग एसओपी पर उन्होंने कहा कि बैठक का कार्यावृत युवा कल्याण निदेशक के समक्ष रखा जाएगा ताकि न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर खेलों का सफल आयोजन कराया जा सके। इस दौरान खेल महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक तैयारियों पर भी चर्चा की गई। खेल महाकुंभ में अन्डर 14, अन्डर 17 व अन्डर 21 बालक/बालिका आयु वर्गों मे प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी राकेश ममगईं, वीआई प्रमोद चंद्र पांडे, रवि रावत, जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, रवींद्र फोनिया, मनोज कापड़ी, विनीता नौटियाल, दिनेश चौहान उपस्थित थे।