फिज़ियोथैरेपी के छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी में मचाई धूम, आशुतोष मिस्टर फ्रेशर व वंदना के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज
- सांई इन्स्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी का दौर शुरू, फिजियोथैरेपी विभाग ने किया फ्रेशर पार्टी का आगाज
- 2020 व 2021 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए संयुक्त रूप से हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
- इस बार कोविड प्रोटोकौल के मद्देनज़र विभागवार हो रहा आयोजन
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। बुधवार को राजपुर रोड स्थित सांई इन्स्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक के साथ साथ मनोरंजक प्रस्तुतियां पेश की गई। साल 2020 में कोविड संक्रमण के कारण फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था, लिहाजा साल 2021 में साल 2020 और साल 2021 के सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर और स्पार्क ऑफ द इव के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में Sai Institute की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल संध्या डोगरा और सुनीता पवार ने बतौर जज प्रतियोगियों की प्रतिभा का आकलन किया। साल 2020 का स्पार्क ऑफ द ईव का खिताब श्रेया, मिस फ्रेशर दीपा मेहता और मिस्टर फ्रेशर रजत भट्ट के नाम रहा। जबकि साल 2021 की स्पार्क ऑफ द इव ताहा सुज़ैन रहीं, वहीं बाकी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस फ्रैशर 2021 वंदना जोशी और मिस्टर फैशर 2021 आशुतोष नेपाली रहे। कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए साल 2020 से अंकिता गुप्ता और साल 2021 से अमरेंदु मुखर्जी और रुद्राक्ष राज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें 👉 काशी में उत्तराखण्ड की धूम, सुपरहिट हुआ ‘होम स्टे कॉन्सेप्ट’
कार्यक्रम में साईं ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा भी शामिल रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत से बड़ी बात प्रतिभाग करना है। वहीं इस दौरान वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडमिक्स जीबी सेबेस्टीयन, लाइब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद, परीक्षा नियंत्रक केदार नयाल, फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष झा, सुबोध बुड़ाकोटी, मधुसूदन नौटियाल, श्रुति अग्रवाल, दीपिका रावत, नुपुर अरोड़ा, सुनीता पवार, रितिका डिमरी, प्राची, रेखा, प्रियंका शर्मा, रोजी महंत मौजूद रहीं।