धुमाकोट तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई हुंडई कार , कार में सवार 6 लोग घायल।

अभिज्ञान समाचार / धुमाकोट। 

धुमाकोट में एक हुंडई कार धुमाकोट तिराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हुंडई कार संख्या यूके 1898148 अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक सहित कार में सवार 6 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक अनुपम सिंह अपने दो बच्चों अनन्या और विहान के साथ अदलिखाल से शादी समारोह से वापस नैनीडांडा को आ रहे थे। कार में उनके साथ उनके रिश्तेदार ग्राम शीला नैनीडांडा निवासी हेमंती देवी और उनके दो जुड़वा बच्चे अनामिका व अनमोल भी थे।

एनएच 309 पर धुमाकोट तिराहे के पास तीव्र मोड़ पर सामने से रामनगर की ओर जा रही एक बोलेरो को देखकर गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया। और वह अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी। आस-पास के गांव वालों ने घायलों को निकालकर 108 को फोन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय पांडे ने बताया कि घायलों में से दो बच्चों अनन्या वह विहान की हालत गंभीर है। उन्हें काशीपुर रेफर कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…