दून में दो इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, कांटेक्ट ट्रेसिंग के आदेश
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। राजधानी में कोरोना कहर बरपा रहा है। दून में फिर दो इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हो गए हैं। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी-2 व बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी में नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से मास्क का उपयोग करने तथा बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।