दून के आसमान में गरजे हॉक फायटर जेट्स, घर की छतों पर उमड़े लोग
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
राजधानी देहरादून में सोमवार को करीब 3 बजकर 50 मिनट पर आसमान में भारतीय ऐयरफोर्स के हॉक विमानो की गड़गड़ाहट सुनाई दी। गड़गड़ाहट बहुत तेज थी और उसको सुनकर अधिकतर लोग अपनी छतों पर फायटरर्स देखने निकल आए। विमान क्लेमेंटटाउन की ओर से होते हुए मसूरी के आसमान की ओर बढ़ते हुए ओझल हो गए। बताया जा रहा है कि आने वाले 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड के कारण वायु सेना प्रैक्टिस कर रही होगी। बताया जा रहा है कि विंग कमांडर मयंक नौटियाल और उनके साथी हॉक फाइटर्स पर सवार होकर वायुसेना के दमखम का प्रदर्शन कर रहे थे।
हालांकि इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी 9 अक्टूबर को देहरादून के आसमान में विमानो की गड़गड़ाहट सुनाई दी थी। 8 अक्टूबर की रात को तकरीबन 12 बजे अचानक ही फाइटर्स जेट्स की आवाज छत पर गूंजने लगी थी, जिसको सुनकर लोग घरों की छत पर आ गए थे और यह आवाज तकरीबन आधे घंटे तक आती रही। वह वायु सेना की नाइट एक्सरसाइज बताई जा रहा है। 8 अक्टूबर के बाद आज दोपहर में एक बार फिर से देहरादून का आसमान लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और तकरीबन 10 मिनट तक विमान के उड़ने की आवाज आती रही। बताया जा रहा है कि आने वाले 12 दिसंबर को देहरादून के आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड आयोजित होने वाली है और इसलिए इंडियन एयरर्फोर्स के विमान परेड के लिए प्रैक्टिस कर रहे हों।