थत्यूड़: गृह मंत्री बोले; भाजपा को भारी मतों से जिताएं तभी धनौल्टी विधानसभा का होगा चौमुखी विकास
रिपोर्ट: कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड। धनोल्टी विधानसभा के ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धनोल्टी से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें – नई टिहरी: योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा, कहा; उत्तराखंड को अपराधमुक्त बनाने के लिए भाजपा जरूरी
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा के शासन में अटल जी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया और वर्तमान में मोदी सरकार उत्तराखंड को संवारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में 13000 करोड़ की लागत से चार धाम ऑल वेदर रोड का निर्माण करवाया और दूसरी ओर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण चल रहा है। वहीं देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे का निर्माण मोदी सरकार के कार्यकाल में प्रदान किया गया। उन्होंने भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाई। उन्होंने रैली में उपस्थित अपार जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि धनोल्टी से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार को भारी मतों से जिता कर भेजिए और एक साल के अंदर धनोल्टी विधानसभा का चौमुखी विकास कार्य किया जाएगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार, सुभाष रमोला अध्यक्ष जिला सहकारी, ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष हीरा मणी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।