नई टिहरी: योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा, कहा; उत्तराखंड को अपराधमुक्त बनाने के लिए भाजपा जरूरी
नई टिहरी। शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ नई टिहरी पहुंचे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अबकी बार साठ पार का नारा देते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष में वोट मांगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश मे हमने तमाम वांटेड निपटा दिये हैं परन्तु कोई अगर बच गया होगा तो वो उत्तराखंड मे आकर तोड़फोड़ ना करें इसके लिए आपको यहाँ भी भाजपा सरकार को दोबारा से लाना होगा।
यह भी पढ़ें 👉 Big Breaking: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही करेंगे ये काम..
बौराडी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण मे टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के पक्ष मे विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मैं किशोर उपाध्याय को पिछले पंद्रह सालों से जानता हूँ और उनको कांग्रेस की डूबती नाव को काफी पहले ही छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने किशोर उपाध्याय के पक्ष मे लोगों को वोट देने की अपील करते हुए कहा आज केंन्द्र मे हमारी सरकार हैं और उत्तरप्रदेश मे भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इसलिए उत्तराखंड मे भी बीजेपी को जिताना आप सब के हाथ मे है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 18 अप्रैल तक
उन्होंने अबकी बार साठ पार का नारा देते हुए कहा कि बीजेपी अबकी बार साठ से ऊपर सीट उत्तराखंड मे जीतेगी। कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया के खात्मे के लिए दोनो भाई बहन काफी हैं जिन्होंने कांग्रेस को डुबो दिया हैं। बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए उनके हाथो को मजबूती प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, विजय कठैत, पंकज रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, प्रमोद उनियाल समेत बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद थे।