एमएम/एमएलटी फ्रेशर पार्टी 2020-2021: अक्षत, स्वप्निल व आसिफ मिस्टर फ्रेशर व विभा, जसप्रीत व मानसी बनी मिस फ्रेशर
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। राजपुर रोड स्थित सांई इन्स्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड एलाइड साइंसेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। शनिवार को मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी व मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित फ्रेशर पार्टी की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलक के साथ साथ मनोरंजक प्रस्तुतियां पेश की गई।
साल 2020 में कोविड संक्रमण के कारण फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था, लिहाजा साल 2021 में साल 2020 और साल 2021 के सभी छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। मिस फ्रेशर, मिस्टर फ्रेशर और स्पार्क ऑफ द ईव के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल श्रीमती डॉ संध्या डोगरा और श्रीमती सुनीता पवार ने बतौर जज प्रतियोगियों की प्रतिभा का आकलन किया।
प्रतियोगिता में 2020 के लिए स्नातक की छात्रा मानसी नैथानी के नाम मिस फ्रेशर और आसिफ मिस्टर फ्रेशर चुने गए। जबकि साल 2021 की मिस फ्रेशर का खिताब विभा जोशी व मिस्टर फ्रेशर अक्षित बिष्ट रहे। स्पार्क ऑफ द ईव का टाईटल शेरीन के नाम रहा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट में भी मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर चुने गए। इनमे स्वप्निल के नाम मिस्टर फ्रेशर जबकि मिस फ्रेशर का टाईटल जसप्रीत कौर के नाम रहा।
कार्यक्रम में साईं ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन के चेयरपर्सन श्री हरीश अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत से बड़ी बात प्रतिभाग करना है।
इस दौरान वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी अरोड़ा, प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडमिक्स जिबी सेबेस्टियन, लाइब्रेरी ऑफिसर आरके सूद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केदार नायल, हेड ऑफ बायोकेमिस्ट्री श्रुति अग्रवाल, ज्योति जुयाल, दीपिका जलाल, विद्या चौहान, आशा, ज्योति और मेघा मिश्रा, कोओर्डिनेटर सुनीता पवार व रितिका डिमरी, एचओडी मैनेजमेंट सुबोध बुडाकोटी, एचओडी मास कॉम मधुसूदन नौटियाल, एचओडी एग्रीकल्चर अंकित बलूनी, गोपाल, दीपिका रावत व नुपुर अरोड़ा मौजूद रहीं।