उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती: आवेदकों को करना होगा इंतजार, अधिकतम आयु 28 वर्ष करने को आयोग ने शासन से मांगे दिशा निर्देश
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है। दरसल युवा लगातार अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले शासन से इस पर दिशा निर्देश मांगे हैं। इससे 7 साल बाद शुरू होने जा रही पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर अटक गई है।
यह भी पढें 👇👇👇👇
अब पोर्टल पर करें मिलावट के खिलाफ शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई: स्वास्थ्य मंत्री
आपको बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 28 सितंबर को 1541 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा था जिस पर आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया कराई जानी है। युवा अधिकतम आयु सीमा 22 की जगह 28 वर्ष किए जाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने को लेकर देवभूमि बेरोजगार मंच ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जो खारिज हो गई है।