अब पोर्टल पर करें मिलावट के खिलाफ शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई: स्वास्थ्य मंत्री
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में खाद्य पदार्थों और दवाइयों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं। मिलावट के धंधे को आमदनी का जरिया बनाने वालों पर आप त्वरित कार्यवाही करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है। कोई भी आम व्यक्ति इस पोर्टल पर मिलावट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकता है। पोर्टल के लोकार्पण अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की सरकार मिलावट के सख्त खिलाफ है। मिलावटखोरों को कतई बख्शा नही जाएगा। उन्होंने जनता से मिलावट के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करने की अपील भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही विभाग में अब लाइसेंस की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उन्होंने कहा कि दोनों ही विभागों में अब लाइसेंस और शिकायतों से जुड़े सभी काम इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने आइटीबीपी रोड स्थित होटल में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आनलाइन पोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही, ईट राइट अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने हाइजिन रेटिंग व ईट राइट कैंपस के लिए खाद्य कारोबारियों व विभिन्न संस्थान के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का कोई पोर्टल विभाग की ओर से लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है। पोर्टल पर सैंपल लेने से लेकर लैब में पहुंचने और रिजल्ट तक को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।