उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना, नए केस 4400 पार; देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और अल्मोड़ा में हालात बदतर
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो चला है। आलम यह है कि कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया। जबकि आज 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 4482 नए मामले आए। इनमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में हैं। देहरादून में कोरोना का आंकड़ा 1600 पार कर गया है। यह न सिर्फ राजधानी देहरादून के लिए बल्कि उत्तराखंड वासियों के लिए बड़े खतरे का संकेत है। अब कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 377731 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 7450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज आए Covid19 के मामले
- अल्मोड़ा में 207
- बागेश्वर में 81
- चमोली में 202
- चम्पावत 104
- देहरादून 1687
- हरिद्वार 582
- नैनीताल 644
- पौड़ी 270
- पिथौरागढ़ 30
- रुद्रप्रयाग 75
- टिहरी 157
- ऊधमसिंह नगर 398
- उत्तरकाशी 45