उत्तराखंड में आए ओमिक्रॉन के 3 नए मामले, कुछ सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना बाकी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। कोरोना के नए वेरीएंट ओमीक्रोन के मामलों में अब बढ़ोतरी होने लगी है। उत्तराखंड में आज ओमिक्रोन के तीन नए मरीज सामने आए हैं। इनमे रुड़की में कोरोना संक्रमित मिले यमन नागरिक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित स्वजन से मिलकर दून लौटे राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती में भी ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
बता दें कि, इससे पहले स्काटलैंड से लौटी देहरादून के बसंत विहार निवासी युवती में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। साथ ही युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट का अभी इंतजार है, रिपोर्ट के बाद ही उनमें ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। उत्तराखंड में अब तक ओमिक्रोन के 4 मामले आ चुके हैं। जबकि बाकी सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।