उत्तराखंड: आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, कल के मुकाबले आज बढ़े 800 से ज्यादा केस, 6 मरीजों की मौत
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तकरीबन 800 मामले बढ़ गए। मंगलवार को उत्तराखंड में 3893 नए मामले सामने आए हैं जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 6 कोरोना रोगियों की मौत हुई है। आज प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 3849 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या 407358 पहुंच गई है। जबकि अभी तक प्रदेश में कोरोना के 360180 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 31236 पहुंच गई है जो बड़ी चिंता का विषय है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसका सीधा असर रोज बढ़ रहे मामलों पर पड़ रहा है।
प्रदेश में यहां हुई कोरोना रोगियों की मौत
- एक मौत दून अस्पताल में
- एक रोगी की मौत विनय विशाल हेल्थ केयर रूड़की
- बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में दो मरीज
- एक रोगी की मौत बेस अस्पताल कोटद्वार
- एक रोगी की मौत सीएचसी खटीमा में हो गई।
उत्तराखंड में आए COVID-19 के नये मामले
अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 189, चम्पावत में 90,
देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, पौड़ी में 214, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, टिहरी में 100, ऊधमसिंह नगर में 290 एवं उत्तरकाशी में 84 मामले आए।