इस बार भाजपा ने 10 सीटिंग विधायकों के काटे टिकट, जानें किसकी जगह किसे मिला मौका
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। भाजपा ने अपनी पहली 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने 10 वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर उन्हें आराम दे दिया है। अल्मोड़ा के विधायक और डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान का भी टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह कैलाश शर्मा को टिकट दिया है। वहीं यमकेश्वर, खानपुर, थराली, कर्णप्रयाग, गंगोलीहाट, कपकोट, पौड़ी, द्वाराहाट, अल्मोडा, काशीपुर के विधायकों के टिकट काट दिए गए है। खानपुर से चैम्पियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी और काशीपुर से चीमा की जगह उनके बेटे को टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पहली लिस्ट में सीएम धामी सहित कई बड़े नाम शामिल
वहीं राजपुर रोड, सहसपुर , घनसाली के सीटों पर विधायक की एंटी इनकंबेंसी अधिक होने के बावजूद फिर से उन्हें टिकट देकर भाजपा ने सबको चौंका दिया। चकराता सीट पर मधु चौहान की जगह भाजपा ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और हिंदी फिल्मों के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को टिकट दिया है। काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर उनके बेटे त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है, जबकि भाजपा ने पुरोला में उलटफेर करते हुए कांग्रेस छोड़कर गए राजकुमार को टिकट न देकर टिकट बँटवारे के दिन भाजपा में घर वापसी करने वाले दुर्गेश्वर लाल को टिकट दे दिया है। वहीं गंगोत्री से पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत की जगह सुरेश चौहान को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें 👉 नाराजगी: हरक की वापसी से खफा रुद्रप्रयाग के जिला महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी ने दिया अपने पद से इस्तीफा
प्रीतम सिंह पंवार को धनौल्टी से टिकट दिया गया है। देहरादून कैंट से दिवंगत हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया गया है। भीमताल से भाजपा ने निर्दलीय विधायक रहे राम सिंह कैड़ा पर भरोसा जताया है। नैनीताल से सरिता आर्य को टिकट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी की पुत्री और यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूरी का भी टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह रेनू बिष्ट को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। थराली की विधायक मुन्नी देवी का टिकट काटकर भोपाल राम टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। कर्णप्रयाग के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी का भी टिकट काट दिया गया है, उनकी जगह अनिल नौटियाल को टिकट दिया गया है।
पौड़ी सुरक्षित सीट से मुकेश कोली को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह राज कुमार पोरी को टिकट दिया गया है। गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला का भी टिकट काट दिया गया है और फ़क़ीर राम टम्टा को टिकट दिया गया है। कपकोट से विधायक और पूर्व मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल का भी टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सुरेश गरिया को टिकट दिया है। द्वाराहाट से भाजपा के चर्चित विधायक महेश नेगी का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह अनिल शाही को टिकट दिया गया है।