आज घटे कोरोना मामले तो बढ़ा मौत का आँकड़ा, राज्य में आए 2439 कोरोना केस, 13 की मौत
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। आज उत्तराखंड में कोरोना के 2439 नये मामले सामने आए हैं। बुधवार के मुकाबले आज कोरोना के मामले कम आए हैं। जबकि आज मौत का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। आज एक रोगी की मौत अल्मोड़ा में, 2 रोगी की मौत एम्स अस्पताल में, एक रोगी की मौत दून अस्पताल में, एक रोगी की मौत कैलाश अस्पताल में, एक रोगी की मौत हिमालयन अस्पताल में, 4 रोगी की मौत श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में, एक रोगी की मौत सुभारती अस्पताल में, एक रोगी की मौत विनय विशाल हेल्थ केयर रूड़की एवं एक बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में मौत हो गई। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 67614 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 34270 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज विभिन्न अस्पतालों से 3999 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।
गुरुवार को उत्तराखंड में आए कोविड-19 के मामले
- अल्मोड़ा में 195
- बागेश्वर में 52
- चमोली में 196
- चम्पावत में 33,
- देहरादून में 621
- हरिद्वार में 305
- नैनीताल में 250
- पौड़ी में 209
- पिथौरागढ़ में 23
- रुद्रप्रयाग में 87
- टिहरी में 63
- ऊधमसिंह नगर में 311
- उत्तरकाशी में 94
27 जनवरी को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 3999 कोरोना के रोगी
डिस्चार्ज किये गए।