अच्छी खबर: पुलिस भर्ती के 1521 पदों और सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने दो भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं। यानि कि कुल 1614 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है। गृह विभाग के अंतर्गत आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पीएसीआईआरवी) और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है। वहीं एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रकिया प्रारम्भ की गयी है।
यह भी पढ़ें 👉 एलटी भर्ती में बढ़ सकते हैं कुछ पद, सरकार ने 25% पद बढ़ाने की मांग के संबंध में प्रस्ताव मांगा
सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30.12.2021 से प्रारम्भ होंगे व दिनांक 12.02.2022 तक आवेदन पत्र भरे जाएंगे। पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया दिनांक 03.01.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 16.02.2022 तक चलेगी। पुलिस के पदों पर शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट रखी गयी है। आयु सीमा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 18-23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-26 वर्ष रखी गयी है। इसमें एक वर्ष की छूट राज्य सरकार के द्वारा कोविड संकमण के प्रभावों के कारण दी गयी है। पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रकिया के 02 मुख्य चरण होंगे। पहले शारीरिक माप-जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा उसके बाद लिखित परीक्षा संपन्न होगी। उसके उपरांत मेरिट कम के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जायेगा।
दोनों भर्तियों के विज्ञापन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇
उत्तराखंड पुलिस भर्ती विज्ञापन.pdf
https://sssc.uk.gov.in/files/polcons28dec.pdf
——- ———- ———
सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रकिया के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें👇👇👇
सांख्यिकी एवं संगणक/ statics28dec.pdf
https://sssc.uk.gov.in/files/statics28dec.pdf