मुख्यमंत्री धामी के लिए प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ, चंपावत में जनसभा को भी करेंगे संबोधित
अभिज्ञान समाचार / चंपावत।
उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के मतदान की तारीख 31 मई है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ा है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है। 28 मई को टनकपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के स्टार प्रचारकों ने सीएम धामी को चंपावत विधानसभा उपचुनाव में जिताने के लिए चंपावत में डेरा डाल दिया है।
28 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री टनकपुर में जनसभा को संबोधित करके सीएम धामी के लिए वोट मांगेंगे। 28 मई को सुबह 11:00 बजे योगी हेलीकॉप्टर से स्टेडियम में उतरेंगे। उसके बाद शहर के अलग-अलग रास्तों से होते हुए योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेगाह। जहां योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। चंपावत विधानसभा में योगी आदित्यनाथ का कुल 3 घंटे का कार्यक्रम है।