अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
कर्नाटक भाजपा द्वारा भेजी गई सूची पर हाईकमान ने निर्णय लिया। इस सूची में से हाईकमान ने चार नामों को चुना है। दरअसल सोमवार को भाजपा ने कर्नाटक से विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में पार्टी के उपाध्यक्ष बी एस येदुरप्पा के बेटे बीवाई के नाम की घोषणा नहीं हुई। कर्नाटक के गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने बीएस येदुरप्पा के बेटे को एमएलसी चुनाव में टिकट नहीं देने के पार्टी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का फैसला है और सभी को पार्टी लाइन का पालन करना चाहिए। भाजपा हाईकमान ने जिन चार नामों पर मुहर लगाई है उनमें चलवाड़ी नारायण स्वामी, हेमलता नायक, लक्ष्मण सावदी और एस केशव प्रसाद शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व परिषद अध्यक्ष बसवराव होराटट्टी भी टिकट दिया गया है।