World Record: 10 घण्टे 10 मिनट में गौभक्त संजय सिंह ने बनाया 30100 पुशअप्स का ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • प्रसिद्ध गौकथा वाचक व गुरु गोपाल मणि महाराज की गौकथा से प्रेरित होकर बना डाले 7 वर्ल्ड रिकार्ड
  • गौमाता के गव्यों व अखण्ड ब्रह्मचर्य की शक्ति सबको बताकर गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाना है ध्येय : संजय

देहरादून। गौमाता के गव्यों (गौमूत्र, गौदूध, दही, घी,गोबर) की ताकत से गौभक्त संजय सिंह पहलवान ने दुनिया में वो कारनामा कर दिखाया है जो सोचना भी किसी के लिए संभव नहीं होता। गौभक्त संजय पहलवान पहले से 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है जिन्होंने पुश-अप्स के विभिन्न श्रेणियों में रिकॉर्ड दर्ज किया है।

15 सितंबर को देहरादून के मीनाक्षी होटल में आयोजित इस इवेंट के गवाह सैकड़ों लोग बने जहां गौभक्त संजय पहलवान ने 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गिनीज बुक में जेराड़ यंग ने 12 घंटे में 20,000 पुश-अप्स तथा गोल्डन बुक में भारत के ही कुलदीप सैनी में 12 घंटे में 23205 का रिकॉर्ड था लेकिन संजय पहलवान ने इन दोनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तो ब्रेक किया ही तथा सबसे कम समय में सबसे ज्यादा पुश-अप्स 10 घंटे 10 मिनट में 30100 के साथ ऐतिहासिक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला।

गौभक्त संजय सिंह पहलवान ने बताया कि वो पलवल हरियाणा से है और टीवी के माध्यम से उन्होंने पूज्य गौ-ऋषि गोपाल मणि महाराज की गोकथा को सुना जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। बचपन से गौमाता के सहज प्रेम को गोकथा ने बल दिया। जहां उन्हें गौमाता के महात्म्य का पता चला। गुरु गोपाल मणि महाराज के प्रति उनकी निष्ठा इतनी थी कि उनसे मिले बिना ही हरियाणा में अपने अखाड़े में उनकी प्रतिमा बनाकर अपना अभ्यास करने लगे। संजय पहलवान के बारे में विशेष बात यह है कि उन्होंने कोई सप्लीमेंट, नॉनवेज, अंडा, मांस आदि प्रोटीन का प्रयोग कभी नही किया बल्कि मात्र गौमाता के दूध से बनी खीर एवं गौमूत्र को पीकर ही इस अविश्वसनीय स्टैमिना को प्राप्त किया, जिसके बल पर वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते रहे है। जो आज के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गये हैं।

अपनी सफलताओं पर संजय का कहना है कि वो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने गुरु गोपाल मणि जी के आशीष से ही बना सके हैं तथा उनका ध्येय गौमाता के गव्यों एवं अखण्ड ब्रह्मचर्य की शक्ति सबको बता गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाना है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक प्रतिनिधि आलोक कुमार इस रिकॉर्ड को मॉनिटर कर रहे थे। जिन्होंने गौभक्त संजय के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को घोषणा की। इस इवेंट के साक्षी रहे स्वयं गुरु गोपाल मणि महाराज, सीता शरण महाराज, बलबीर सिंह पंवार, विकास पाटनी, मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण, कुसुम भट्ट, कमल किशोर भट्ट, अजयपाल सिंह रावत, शूरवीर मतुड़ा, आचार्य राकेश, सूरतराम नौटियाल, मधु रतूड़ी, पूनम सकलानी, डॉ सीता जुयाल आदि शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…