विश्व पर्यावरण दिवस: महाविद्यालय परिसर मे साफ-सफाई, स्वच्छता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन

  • पर्यावरण संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम : प्रो॰ उभान

नरेन्द्र नगरI धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर मे साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कियाI

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 आर0के0 उभान ने स्वंयसेवी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है I दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन के लिए आवश्यक हैं I उन्होने सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण के साथ एक सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकतें हैं I

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार ने बताया कि 5 जून को प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के रूप मे मनाया जाता है, जिसका प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों जागरूक करने और प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाना हैं I साथ ही बताया कि इस वर्ष की थीम “हमारी भूमि हमारा भविष्य” के तहत भूमि बहाली,मरुस्थलीयकरण और सूखे पर केन्द्रित है I छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकृति ने हमे इतना कुछ दिया है उसे बचाने के लिए हम सभी को एक पहल अपने घर और परिवार से अवश्य करनी चाहिए। ताकि एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण भावी पीढ़ी के लिए किया जा सकें I

कार्यक्रम मे महाविद्यालय स्टाफ डॉ. भगवती प्रसाद पोखरियाल, डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ॰ सुधा रानी, डॉ विजय प्रकाश, डॉ॰ चेतन भट्ट, डॉ सोनी तिलरा, डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल, विजेंद्र नारायण कोटियाल, गणेश चंद्र पाण्डेय, राकेश जोगी, अजय, भूपेंद्र और छात्र/छात्राओं मे अमन, वशिका रावत, आरती, प्रिया धमन्दा, साहिल, महेश, आयुष, अभिषेक, नीरज, शिवानी, तेजस आदि उपस्थित रहें I

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…