यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को सकुशल लाएंगे वापस: सीएम धामी
देहरादून। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सीएम धामी ने ढाँढस बंधाते हुए सभी को सकुशल वापस लाने की बात कही है। सरकार ने इसके प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बावत मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से भी देर रात को फोन पर बात की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विदेश में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के परिजनों से भी बात की है। सरकार ने आपातकालीन नंबर- 112 जारी किया है।
यह भी पढ़ें 👉 ऋषिकेश: यूक्रेन में फंसी बेटी, परिवार परेशान, सलामती की मांग रहे दुआ
सीएम धामी ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे सूर्यांश की माता श्रीमती रश्मी बिष्ट से बात की और उन्हे छात्रों के सकुशल वापसी का भरोसा दिलाया। साथ ही छात्रा आस्था पोखरियाल और श्रेया सिंह के बारे में भी जानकारी ली। सीएम ने छात्र अंकुर वर्मा के पिता से भी बात की। सीएम धामी ने सभी लोगों के सुरक्षित वापसी का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को यूक्रेन में रह रहे और लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि उत्तराखंड से यूक्रेन में रह रहे लोगों की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। यूक्रेन पर रूस के हमला करने के बाद वहां रह रहे छात्र भारत सरकार से वापसी की गुहार औरवे सभी भारत वापस लौटने की कोशिशें कर रहे हैं।