Weather Update: उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क। देश में मानसून उत्तर भारत में अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड, बिहार, यूपी के कुछ हिस्से, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मेघालय, त्रिपुरा, असम, गुजरात, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और माहे में भी भारी बारिश का पुर्वानुमान है। इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील है।

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड , पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग वर्षा की गतिविधि की संभावना जताई है। IMD के पूर्वानुमान द्वारा 5 से 8 जुलाई के दौरान इस क्षेत्र में गरज/बिजली के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 और उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 5 से 8 जुलाई के दौरान भारी वर्षा की संभावना है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.