Weather Alert: मौसम विभाग का रेड अलर्ट, रहें संभलकर, अगले 5 दिन हीट वेव का तांडव
-
IMD ने हीट वेव को लेकर जारी किया रेड अलर्ट
-
हेल्थ डिपार्टमेंट ने एडवायजरी जारी कर लोगों को हीट वेव से बचने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी
Weather Alert: उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। अधिकांश राज्यों और शहरों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। अगले पाँच दिन उत्तर भारत, उत्तर पूर्व के अधिकांश राज्यों के लिए भीषण गर्मी वाले रहेंगे।
इन राज्यों में लू के थपेड़ों से बचें
देश के उत्तर भारतीय राज्यों राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-NCR, बिहार, गुजरात जैसे राज्य के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। IMD ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट वेव को लेकर जारी की एडवायजरी
स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट वेव को लेकर एडवायजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। भीषण गर्मी को देखते हुए घर से बाहर काम करने जा रहे लोगों को पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी गई है। बता दें कि उत्तर और पूर्वी भारत के साथ ही देश के पश्चिमी हिस्सों में इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने 5 दिनों तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
भीषण गर्मी: IMD के मुताबिक 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर लू की स्थिति और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में 25 मई 2024 तक कोई राहत नहीं मिलने का पूर्वनुमान है। इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार जताए गए हैं। कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में भी भीषण गर्मी पद रही है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि नजफगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।