Weather Alert: भारी बारिश का रेड अलर्ट, 7 जिलों में शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल

Dehradun: राज्य मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 अक्टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके मद्देनजर 7 जनपदों में शुक्रवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

मौसम विभाग के भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर उत्तराखंड में कल 5 जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 7 जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इन जिलों में उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़, पौड़ी एवं
टिहरी शामिल हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा आज दिनांक 06 अक्टूबर, 2022 को शाम 06:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल मण्डल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.