कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने किया इस पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण

नरेन्द्रनगर। वार्षिक परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत संचालित परीक्षाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: समर्थ पोर्टल से एक साथ 10 कॉलेजों के लिए ऐसे कर सकते है आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आज 9 से 12 बजे की पाली में बी ए, बीएससी तथा बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के दौरान अचानक कुलपति श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद पाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हाल, कंप्यूटर लैब, कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ ही परीक्षा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू…

परीक्षा नियंत्रण कक्ष में कुलपति ने परीक्षा समिति की संयोजक डॉ नताशा एवं समिति के सदस्य डॉ राजपाल रावत, डॉ विजय प्रकाश एवं ज्योति शैली से परिचय प्राप्त कर परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव के साथ ही उनकी आवंटन प्रक्रिया, पार्सल पैकिंग, रिकॉर्ड कीपिंग आदि दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महाविद्यालय की परीक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: टिहरी बांध से प्रभावित 3 गांवों के परिवारों को मिलेंगे इतने रुपए, 100 करोड़ का बजट जारी…

निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो आर०के०उभान ने  कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी को महाविद्यालय सम्बंधी विभिन्न जानकारी दी। महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं पर्यटन जैसे विषयों के संचालन को कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौशल विकास के लिए व्यापक संभावनाओं का क्षेत्र बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…