बेरोजगारी में उत्तराखंड ने यूपी को छोड़ा पीछे, 1 महीने में 2 फ़ीसदी बढ़ गई बेरोजगारी दर
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में बेरोजगारी में यूपी को भी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 1 महीने में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 2 फ़ीसदी बढ़ गई है। उत्तराखंड सबसे कम बेरोजगारी की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर होकर अब 12 वे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि पहले उत्तराखंड सातवें स्थान पर था। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट के अनुसार मार्च में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 3.5 थी। जो कि अप्रैल के महीने में 5.3 फ़ीसदी हो गई है। तो वही उत्तर प्रदेश की बात करें तो मार्च में 4.4 फ़ीसदी बेरोजगारी दर थी। सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में है। जबकि सबसे कम बेरोजगारी दर हिमाचल प्रदेश में है। उत्तराखंड में बेरोजगारी की दर सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गई है।