Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
गुलशन अरोड़ा बने अध्यक्ष
अमित बालियान
रुड़की। उत्तरांचल पंजाबी महासभा (Uttaranchal Punjabi Mahasabha) की बैठक सेंट्रम होटल रुड़की में आयोजित की गई। जिसमे बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर व मुख्य अतिथि हंसराज सचदेवा ने की। बैठक का सफल संचालन उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने किया। बैठक में मंगलौर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सदस्यों की घोषणा के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ही पंजाबी समाज से रोहित अरोड़ा को चुना गया। रोहित अरोड़ा के द्वारा किये जा रहे कार्य सर्व समाज के लिए रुड़की शहर में मात्र 5 रुपये थाली जो कि कोई बिजनेस नहीं सैकड़ों लोगों को जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं । जबकि उनका लक्ष्य दिन में 1000 से 1500 व्यक्तियों को मात्र 5 रुपये में भोजन कराने का है।
रोहित अरोड़ा के द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखते हुऐ उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने उनको सम्मानित किया। बैठक का सफल संचालन करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने मंगलौर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा, महामंत्री विनोद पबरेजा,कोषाध्यक्ष दिनेश मदान को नियुक्त करने के साथ ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग मंगलौर अध्यक्ष मीना पबरेजा,महामंत्री महिला विंग रोजी पाहुजा, प्रवक्ता महिला विंग सीमा अरोड़ा को संगठन को मजबूत बनाने को लेकर नियुक्त किया।
साथ ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर के द्वारा दीपक अरोड़ा अरोड़ा वाइस चेयरमैन कैंटोनमेंट बोर्ड को जिला उपाध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा व ओम वाधवा को जिला सह संगठन सचिव,जय मेहता को जिला सचिव,सौरभ भाटिया को जिला मंत्री के पद पर व किरण भाटिया पूर्व ( पार्षद ) को प्रदेश सचिव उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला के पद पर नियुक्त कर कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर ने कहा की मंगलौर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मुझे बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा है क्योंकि आज से पहले मंगलौर में पंजाबी समाज के उत्थान को लेकर जो भी कार्यक्रम किए जा रहे थे, शायद मैं उस में अपनी पूर्ण भागीदारी नहीं निभा पाया। जोकि नवनियुक्त कार्यकारिणी के मार्फत पूरी कर पाऊंगा मेरा पूर्ण विश्वास है। नवनियुक्त कार्यकारिणी आज से पहले भी जैसे समाज के लिए कार्य करते रहे है,वैसे ही आगे बढ़-चढ़कर कार्य करते रहेंगे। मुख्य अतिथि हंसराज सचदेवा ने कहां मुझे बहुत खुशी है।
की उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा पंजाबी समाज में हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। संगठन को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आज मैंने यह महसूस किया है। कि जिस उद्देश्य को लेकर उत्तरांचल पंजाबी महासभा का गठन हुआ है। हमारे बच्चे हमारे साथी हमारे पदाधिकारी उस सोच को आगे बढ़ाने के लिए दिलो जान से लगे हुए हैं। मुझे फक्र है उत्तरांचल महासभा की समस्त कार्यकारिणी पर जो एक सोच और एक नेक उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है। की उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिन उद्देश्यों को जिस सोच के साथ चली थी, आज उसमें संगठन के सभी साथी बहुत अच्छी सोच और सक्रियता के साथ संगठन को आगे बढ़ाने को लेकर कार्य कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं है जब उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला महा नगर तहसील के अलावा बूथ स्तर पर भी काम करती हुई पाई जाएगी। आज ऐसा नहीं है कि हम लोग बूथ स्तर पर नहीं है। लेकिन वह सक्रियता जैसी कि मैं सोचता हूं कि हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति अपने आप को अकेला महसूस ना करें। किसी को कोई दुख दर्द होता है। तो वह चिंता छोड़कर पंजाबी महासभा से संपर्क करें उसकी पूरी मदद के संगठन कार्य करेगा। नवनियुक्त प्रदेश महिला सचिव किरण भाटिया ने कहा कि संगठन में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है। में संगठन की शुक्रगुजार हूं और संपूर्ण संगठन को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगी।
युवा अध्यक्ष हरदीप सिंह उर्फ (सनी) ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा हर वक्त हर समय जरूरतमंद और हर समुदाय के साथ खड़ी है। और हमेशा खड़ी रहेगी। किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह संगठन तक उसकी जानकारी पहुंचे उसकी मदद के लिऐ संगठन कार्य करेगा। इस मौके पर मंगलौर अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा,नवनियुक्त मंगलौर महामंत्री विरेंद्र पबरेजा,नवनियुक्त प्रवक्ता दिनेश,नवनियुक्त मंगलौर महिला अध्यक्ष मीना पबरेजा,नवनियुक्त मंगलौर महामंत्री रोजी पाहुजा,नवनियुक्त मंगलौर प्रवक्ता सीमा अरोड़ा,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर,जिला उपाध्यक्ष अमित सहदेव,जिला महामंत्री अमनदीप सिंह सोढ़ी,जिला सचिव कुनाल सचदेवा,जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह उर्फ (बंटी) ,जिला सचिव परमजीत सिंह (पम्मा) ,जिला सलाहकार हरीश शर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी यश मेहंदीरत्ता,जिला प्रवक्ता कुशाल मिगलानी ,जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र अहूजा,जिला मंत्री गुरचरण सिंह ,जिला विधिक सलाहकार एडवोकेट अमरजीत सिंह,महानगर मीडिया प्रभारी दिलीप मेंदीरत्ता ,महानगर कोषाध्यक्ष जितेंद्र बजाज ,महानगर,महिला अध्यक्ष नीतू शर्मा,महानगर महिला महामंत्री अमरप्रीत कौर,कोषाध्यक्ष सोनिया गुलाटी,युवा महामंत्री रमनजीत सिंह,युवा उपाध्यक्ष गौरव दुआ,युवा कोषाध्यक्ष रोहित चांदना, नरेंद्र भाई, दलबीर सिंह, आशा पुजारी, सुखबीर सिंह,पवन अरोड़ा,गौरव मेहता,एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।