उत्तराखंडः अब PCS मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा…

उत्तराखंड में शासन ने बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब PCS मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मिलेगी। भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों के लिए निगम की ओर से मुफ्त यात्रा का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद अब 23 से 26 फरवरी तक रोडवेज बस में फ्री सफर कर सकेंगे। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी किए है।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23.02.2023 से दिनांक 26.02.2023 तक उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021 आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर प्रदेश के अन्दर एवं बाहर ( परीक्षार्थी के गृह स्थान से परीक्षा स्थान तक ) उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।

बताया जा रहा है कि उक्त सुविधा के फलस्वरूप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अभ्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। जिसके बाद उनके आने-जाने का खर्च शासन द्वारा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…